Saturday, January 13, 2018

A Very Happy Birthday To You!

आज उसका जन्मदिन है। और उसे मिलने वाली हज़ारों दुआओं में एक मेरी भी है। फ़र्क केवल इतना है के जहाँ वो बाकी सभी लोगों के दिए गए उपहारों को देख कर खुश हो रहा होगा, वहीँ मेरा ये छोटा सा ख़याल भी शायद उस तक कभी पहुँच ही नहीं पाएगा। 

शायद जन्मदिन की भीड़ में उसे ख़याल तक नहीं आएगा, पर, मुझे उम्मीद है कि दिन के ढल जाने पर, जब वो रात को सोने जाएगा, तब, अपनी आँखें बंद करते वक़्त, शायद, उसे मेरी याद आएगी। और शायद, आज एक बार फिर, वो अपना फ़ोन उठा कर, मेसेजेस में मेरा नाम ढूंढ रहा होगा, के कहीं मैंने इस बार भी, कुछ सालों पहले की तरह, आख़री में तो विश नहीं किया ?

पर इस बार वैसा कुछ नहीं होगा।

तब, शायद, वो कुछ सालों पहले वाला, रात 11:59 pm को भेजा हुआ मेसेज, "I wanted to be the last one to wish you. Happy Birthday!", को पढ़ेगा, और अपने होठों को एक छोटी सी मुस्कान में फैलाएगा, और उसी के साथ, हज़ारों पल उसके दिल में लौट आएँगे, ज़बरदस्ती।

या फिर, शायद, दिन के ढल जाने पर, वो रात को जब थक कर घर लौटेगा, और बिन कुछ खाये  वो अपने जूते उतार कर अपने बिस्तर पर टूट पड़ेगा, दिन के सबसे ख़ूबसूरत पलों को दोहराएगा, और कुछ ही पलों में, खुद को अपने खराटों की लोरी सुनते हुए सो जायेगा।  और उसके दिल में मेरा कोई ख़याल नहीं आएगा। 

Whatever thought it is that crosses your mind, whether I'm a part of it or not, I wish you a very Happy Birthday and a great joyous year ahead. May you get all the happiness you deserve! :)