आज चुप हूँ, इसका मतलब ये नहीं
के मैं बोल नहीं सकती;
हँस रही हूँ मतलब ये नहीं
के उदासी से कभी मुलाक़ात नहीं हुई।
अकेले चल रही हूँ, मतलब ये नहीं
के मैं साथ दौड़ना नहीं जानती;
घाव दिख नहीं रहे मतलब ये नहीं
के मैंने कभी चोट नहीं खायी।
हाँ, मैं खुश हूँ,
और कभी किसी से कहा नहीं,
पर इसका मतलब ये तो नहीं
के मुझे आपकी याद नहीं आयी।
के मैं बोल नहीं सकती;
हँस रही हूँ मतलब ये नहीं
के उदासी से कभी मुलाक़ात नहीं हुई।
अकेले चल रही हूँ, मतलब ये नहीं
के मैं साथ दौड़ना नहीं जानती;
घाव दिख नहीं रहे मतलब ये नहीं
के मैंने कभी चोट नहीं खायी।
हाँ, मैं खुश हूँ,
और कभी किसी से कहा नहीं,
पर इसका मतलब ये तो नहीं
के मुझे आपकी याद नहीं आयी।
~
~ ~
There hasn't been a day when I haven't missed hearing you call me from the kitchen to have a meal. I cry out to you sometimes and I know you do get worried, but you've made your child strong enough to hang on and fight and emerge stronger! :)
No comments:
Post a Comment