Monday, May 21, 2018

बातें शुरू होती हैं।

गुड मॉर्निंग और
गॉड नाइट के बीच
कई दफे हम मुस्कुराते हैं
कभी कबार निराश भी हो जाते हैं।

पर इन सब के बीच
सबसे अच्छी बात ये होती है कि ,
जब दिल में कुछ हलचल हो,
या कुछ ख़ास एहसास हो,
तो उसकी याद आ जाती है।

सोने जाने से पहले
गुड नाइट कहना याद रहता है।

बिना कुछ ज़ोर डाले,
बिना किसी शोर-गुल के,
बिना किसी ताने-बाने के,
ये कब हुआ,
कैसे हुआ,
कुछ मालूम ही नहीं पड़ा।

बस अब सोचती हूँ,
तो अच्छा लगता है।
अपनी जेब भर लेती हूँ,
सोच सोच कर ही।

💜



Saturday, May 19, 2018

Dear Blue Heart!

I read what you had to say to me, and because there's just no way I can tell you so many things over there, I'm going to do it here.

There's nothing moving beyond you, and what I have with and for you. Just always tell this to yourself, because I may not be there to say this to you, no matter how many times I want to. Okay?

Now, I know there's so much you want to and need to know. But you also know why I'm not being able to do it. It does not mean I don't want to.

Accha now instead of ranting, I'll tell you a few things.

Remember all those nights when I taught you to talk over whispers, taught it to you to such an extent that you could literally do it better than me? I miss that, because nobody else has been able to learn that ever again. Not that I've tried, but even if I did, I know nobody can ever surpass the level that you reached. Aur yaad hai, they were all little stuff, stupid conversations, half of which made just no sense. Most of which was either of us ranting! :P

Remember all those mornings when you called up asking me to hurry up and not get late, cause you'd be there waiting for me, on time -  right outside the gate, trying your hardest to convince me to bunk the lecture, and I almost would (except when it was Tax). I topped that subject you know?

Sunn, I know all those little things made all the difference, and now that they don't happen, it feels incomplete. But its not like that, I don't know how to convince you of that.

Accha, I'll tell you the little things you want to know.

So, Badi mummy, bade papa, aur wo (I hope you know whom I'm referring to) yahan par. Wahi unka sick mentality, which I'm sort of getting used to, or at least trying. They annoy me highly sometimes with the rude things they say and do, and I loose my calm, but then somebody or the other calms me down. Yahan itna hi hai, made no new friends here. Accha, aur ek cousin cum friend hai yahan who's getting married. She got engaged a week ago, and I feel shit scared after it. Feels like ham kya sach mein bade ho gaye hain? Itne bade already?

Aur ghar pe, Yamini ka JEE nhi clear hua, so she's trying for Manipal or SRM or other colleges in south (for obvious reasons), aur Yashu ka Medical ka kuch pta nhi kahan hoga. So, beside my studies, those two are on my head. Gamu n Vedu have grown more notorious than when you met them. Mumma is okayish, she's also learning to ignore (better late than never). Papa's back abhi. He'll go back after my exams, when I come back here.

Aur kya bataun, aise achanak yaad karne se kuch aa hi nhi raha dimaag mein.

You remember how I used to show you (usually read kar ke sunati thi) something I'd written? Ab yahan koi hai hi nahi, and there are so many pieces lying just like that, without a review from anybody. School mein kuch log the, phir college mein I found Navrang and you quite jaldi, par yahan to do saaal ho gaye hain, and I've found nobody. NOBODY!!! Such a loner I feel like! But not really, I write, forget that I'd written it, and then read it many days later, and pat myself for it ;) I'm getting used to the idea of myself.

Han to the other day, I was watching Permanent Roommates because I was bored. And I was watching it probably for the third time. I love Mickey yaar. And his Khhoooll! and the way he says, "Hi Tannuu". And the way he's always so sorted and stupid, and he's just too good to be real yaar. So okay, when I was watching it, I was reminded of my love for role plays, which I'd buried deep somewhere. Listen to Ankit Chadha's Dastangoi on Kabir. And then imagine a conversation between Shakespeare and Ankit wala version of Kabir. Maza aa jayega. I wanna do that in real. My shakespeare fantasy that is. :D

Okay, I'll write to you later now.

And never ever let such stupid thoughts take over you. Okay?

I'm far. Really really far. I'm not there to hear you when you need me to be. I don't know when that seconds of video call is going to grow longer. I don't know when I'm gonna get to give you a hug again, (for now, a few days to go). I disappoint you often. But I miss you a lot. I know what its like to not have just one person and feel something missing, but we don't have an option. This mess will clear up soon. I'm hoping it will. And we'll be back. Okay?

Umeedein rozana zinda hongi.. Phir kyun duniyaa umeedein karti nhi!!?? (yaad aaya?)

Accha suno,
Rona nahi hai okay?

Love you tons,
Purple Heart
💜💙

Sunday, May 13, 2018

प्यार

जितना दोगे उतना कभी नहीं मिलेगा,
कभो थोड़ा ज़्यादा, तो कभी कम; 
जिसे दोगे, 
ज़रूरी नहीं वो उसे लौटाएगा;
जिससे लोगे, 
उसे उसके हिस्से का पूरा पूरा 
कभी नहीं दे पाओगे; 
जिससे चाहोगे, 
वो तुम्हारी चाहत नहीं समझ पायेगा; 
जो तुमसे चाहेगा, 
तुम उसकी चाहत ठुकरा दोगे।  
कभी इसका हिसाब पूरा नहीं होगा। 
इसलिये, 
ये हिसाब-किताब बंद करो, 
जो है तुम्हारे पास, जितना है,
जिस पर भी आ रहा है,
उसे लुटा दो।  
आज किसी को खुश कर दो।  

Thursday, May 10, 2018

Dear Blue Heart,

I miss you. And I miss you way more than you think I do. I just don't say it very often, but I do. And there's just nothing you can do to deny this. In fact, why would you? Right? But okay, I just wanted to tell you, in my own little special way, that I really do miss being around you, hanging out with you, laughing with you, eating with you, annoying you (my *maaji* thing), cribbing to you, crying to you, calling you up to say nothing, I miss it all.

I fear losing the people I love, and the more I fear, the more it comes on me to prove itself. Every person that I've met randomly, in the most unexpected and unusual ways, has stayed with me. At least until today they have. So, you and I, two criminally normal people, who met at a juvenile center, who went on to be each other's Blue and Purple hearts, and who other people thought of as 'friendship goals', will hopefully stay too. *fingers crossed*
But do you know why I want you to stay? I've never said this to you before, but I think you deserve to know. I want you to stay because if someday I end up having a long list of sins in my name, I know you'll still be there, outside my college gates (yeah outside because you'll be too scared to walk in without an I-card), standing there with your helmet on (so nobody, at least from Navrang, can recognize you), waiting to hug me and say "Kandu, bahut bhook lagi hai, jaldi aa na". That's what I miss the most - your teddy bear hugs.

You really give me strength you know. Especially when you say that looking at me gives you strength. That's when I realize that if for nobody else, I can't let your hope down. I can't give up.

I miss being loved so hard, that you could almost turn lesbian. 😜 You might even doubt this, but yeah, I miss being made fun of (in the best way). I mean, who other than you both, would do that and get me to laugh too, especially with the kind of over attentive offensive nerves that I have?  I miss bitching to you!! 😝 Yes, that even I never thought I would!! And sabse zyada, I miss making you cry by landing up at your home, when you'd least expect us to. But, aisa kaun karta hai yar?

Ashoka Garden, the little shady places around my college, the dhaba near yours, the staircase of your college, the backyard there, that little English Dept. room or NSS whatever it was, all our 'addas', do you go there still sometimes? I think of them and I smile. I loved that staircase place. Next time we hang out, that's where I wanna go. It somehow felt safe.

I wonder when I'm ever going to have such fun-filled days again, but I know it'll be soon. May not be soon enough, but I'm getting there - slowly.

Also, I'm sorry. For everything that I feel but don't say to you. For all the times when you cried, and I felt like it too, but I held myself back. You know why I did that right? Specially on the last few occasions? Most often than not, I'm just waiting for the right time. And I know that's no valid excuse for it, yet, I hope you're getting me.

I really love you.
More.
Morer.
Morest.
Forever.
Till Eternity.

💙💜
Purple Heart. 

Tuesday, May 8, 2018

ईद का चाँद या चाँद का ईद?



"दिल लगाने से लग जात है
समझ आने लगा है ये कुछ कुछ अब,
आँखें मूंद लेने से  
सब ठीक हो जाता है 
मानने लगे हूँ मैं ये भी. 
जानते हो क्यूँ?
क्योंकि तुमने अंजाने में ही सही, 
यही तो सिखाया है मुझे. 
तुम वो हो  
जिसका नाम अपनी स्क्रीन पे
फ्लॅश होता देख, 
एक चंकान भरी मुस्कान आ जाती है. 
तुम ऐसे हो जैसे वो पेड़
जिसकी डाली पर बैठना 
इतना पसंद था मुझे
की गिर के हाथ की हड्डी के 
टूट जाने के बावजूद भी मैं 
उसपे अक्सर बैठने जाती थी. 
इतने शांत, इतना धैर्य,
इतने स्थिर हो तुम,
जैसे खुद आसमान पे चढ़ कर
ध्रुव से थोड़ा उधार माँग लाए हो. 
जैसे सूरज के पैरों पर पड़े 
छालों पर मरहम लगाने 
चाँद से थोड़ी सी चाँदनी चुरा लाए हो. 
जैसे मुझे मुझी के दिए ज़ख़्मों से
आज़ाद करवाने आए हो. 
तुम ना वैसे हो 
जैसे मैं सोचती थी के
कोई बना ही नहीं होगा. 
बिल्कुल पानी की लहरों की तरह. 
जिसके आर पार सब दिखता हो, 
जिसके भीतर बाहर सब एक सा हो, 
जिसके किनारे बैठे, 
जिसमें पैरों को डुबाए
हर शाम गुज़ारने को दिल करता हो. 
तुम अभी मेरी ईद हो, 
क्या मेरा चाँद भी बन जाओगे?"

एक और मुलाक़ात


तुम्हारा आना, मुझसे मिलना, 
इतना घुल मिल जाना, 
जैसे भरी गर्मी में, 
बिन मौसम की खूबसूरत बरसात, 
जिसका आना या जाना तय नहीं, 
बस होने से है एक बड़ी मुस्कान. 
जैसे घबराए शेर को 

एक शेरनी का प्यार.  


"तुम न बड़ी खूबसूरत हो
उस सुहानी रात की माफिक मुलायम सी
जिनमें हवाएं सर्द होती हैं
और
तारों की छांव कोमल
अच्छा सुनो,
ये भरी गर्मी की अचानक बरसात है ना 
इसकी ठंडक है सिर्फ कुछ दिन की होती है 
फिर से दिन में धरती में आग होती
और रातों में आसमान में बेचैनी
तब तुम आती हो
उस दूर सागर से
चंदन की चादर ओढ़ के
अपने ऊपर कस्तूर की शाल डाल के
एक ठंडक बन के
मेरी रूहों को तर करने के लिए
उस दिन की बेचैनी को कम करने के लिए
मुझे लोरियाँ सुनाने के लिए
कानों में कुछ मीठा सा गुनगुनाने के लिए
अपने सफर की ढेर सारे किस्से लेकर
उन्हें रोमांच को चाशनी में घोल के
मेरे कानों को मीठा करने के लिए
और फिर मुझे गहरी नींद में ले जाने के लिए
अपने सपनों की दुनिया में 
अपने वंडर लैंड में 
जो सही गलत से परे है
पता है,
सारे दिन के पहर 
उस रात की इंतज़ार में काट लेता हूँ
और चाहता हूँ कि 
ज़िन्दगी भी ऐसे ही
मेरे गर्म धूप और तुम्हारी 
ठंडी छांव में गुजर जाए 
धीरे धीरे
आहिस्ता आहिस्ता
मुझे कोई जल्दबाजी नहीं"


Sunday, April 29, 2018

दिल

कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अमावस्या की रात को भी चांदनी से महका देती हैं. ये कविता भी कुछ ऐसी ही रात को लिखी थी मैंने -

बहुत भागा है आज ये,
सही और ग़लत के बीच
की दौड़ में भागा है आज,
अब थक गया है.
पर धीमे से कह रहा है
के अभी थोड़ा  सा
और भागना चाहता है.
कैसे समझाऊँ इसे के
अब एक और कदम बढ़ाया
तो गिर जायेगा.
चोट लग जाएगी,
और फिर ये बहुत रोयेगा.
एक बार तुम कोशिश करके देखोगे?
शायद ये तुम्हारी बात मान जाये.

Tuesday, April 24, 2018

अधूरी मुलाकात

ये रात थोड़ी अजीब है,
सर्द स्याह बेजान सी लगती है.

"क्यू तुम्हे कुछ याद आया क्या
दूर कोई पपिहा कुछ गुनगुनया क्या
फिर किसने छेड़ा है राग दिल का
रात क्यू सर्द लगी आज की?"

मालूम ऩही, 
कुछ हलचल सी है
कुछ गुमसूँ सी है 
जैसे कुछ घबराई हुई सी है

"ये हलचल नहीं,
ये पहला संदेशा तुमने है पाया
इन सर्द हवाओं ने तुम्हें है पहुँचाया
ये प्रीत की पहली चिठी लिखी होगी उसने"

क्या संदेश है उसमे?
तुम जानते हो क्या?
कुछ बुरा तो नही है?
सब ठीक होगा ना?

"पन्ने तो नए हैं, सुर्ख गुलाबी रंगों के,
कई सिलवटे भी पड़ी है इनपे करारी
ये कहती हैं कसक है उसे तुम्हारे दूर होने का
लेकिन ये सर्द हवाएं तुम्हें पास लिए हैं आयीं
अब तुम हो यहाँ और मैं भी यही हूँ
मेरी दुनिया है देखो खुशियों में नहाई"

पन्ने भी हैं, 
उन में कुछ बातें भी हैं, 
कुछ कसक, कुछ नवाज़िशें हैं, 
पर एक बात समझ नहीं आई
मैं कौन, तुम कौन है?

"कहने को है अजनबी,
पर इन सर्द हवाओं के बीच 
तुम भी अकेले से हम भी अकेले से
चलों क्यों न एक दुसरे का आसरा बनाएँ?
तुम हमें अपना कहो हम तुम्हे अपना जाने
छोड़ो दुनिया की भले वो हमें अजनबी माने"

पर अपना कौन होता है?
वो जिसके साथ हम  हसें गायें, 
या वो जिसका सहारा लिए 
दिल तोड़ा रो लेना चाहे?

"कैसे कहूँ,
कौन है अपना
लेकिन,
अगर तुम हँसना जो चाहो 
गर कुछ कहना भी चाहो
सारी रात तुमको मैं सुनता रहूँगा
हो जाये कुछ पल को दिल तुम्हारा भी भारी,
रख के कांधे पे सर को कुछ देर रो लेना
तुम चाहो गर बातें बताना मुझे भी
हो मुश्किल अल्फाज़ो का बाहर निकलना
तुम्हारी सिसकियों से मैं बाते करता रहूँगा..."


Thursday, April 19, 2018

तुम्हारे लिए


तुमने कहा कुछ लिखने को,
तुम्हारे लिए, तुमको लिए,
पहले तो मैंने अनसुना किया,
क्योंकि,
मुझे लगता है
कठिन है तुमको शब्दों में पिरोना,
फिर भी,
चलो शुरू करता हूँ तुम्हें उनमें संजोना।
तुम अलकनंदा सी चंचल,
मलय समीर सी निश्छल,
उमड़ते घुमड़ते बादलों जैसे भाव,
तुम्हारा अपनापन ऐसे जैसे वो छोटा सा गांव,
तुम संजिली हो, सुंदर हो उन फूलों जैसे,
जो कश्मीरी वादियों में लहरें ऐसे तैसे,
तुम उन नीले झीलों माफिक गहरी और सजल,
मुझे लगी उस हिमालय सी निडर और सबल,
तुम अद्वैत का दिव्य दर्शन लिए,
तुमने ही तो द्वैत द्वंद के सारे वर्णन किये,
तुम अकुलाती हुई उस बच्चे जैसे,
तुममें विविधता लिए स्वप्न कैसे-कैसे,
तुम उस इठलाते हुए शिखर को ढहाने को तत्पर,
फिर तैयार हो उसको उठाने से उसपर,
मैं नाहक ही डरता अपनी बात रखने में,
क्योंकि सागर सी सहजता मैंने तुम में पाया,
तुमने उसे अपनाया, जिसे सबने ठुकराया,
ये असीम विशालता तुम्ही में-तुम्ही में,
मैंने खोजा कहाँ कहाँ, मैंने ढूंढा यहाँ वहाँ,
अपने प्रश्नों का उत्तर तुम्हीं से तो पाया।
अब भी है असमंजस,
तुमसे न्याय कर पाया हूँ क्या?
तुम्हें पूर्ण कर पाया हूँ क्या?
सुना है कोई पूर्ण नहीं,
लेकिन तुम तो हो,
तो क्या यह स्वप्न है,
जो मैं जी रहा तुम्हारे साथ?
जो भी हो
लेकिन मेरे लिए यह पूर्ण और सुंदर है।

#BeyondComplete

Sunday, April 15, 2018

सुनो


सुनो,
और दिल करे तो हंस लेना,
ना करे तो बस मुस्कुरा लेना,
वो भी ना मान हो
तो ये सोच लेना के
मैं बुद्धू हूँ, बच्ची हूँ,
बिना सर-पैर की बातें करती हूँ,
कुछ भी कहती हूँ.
नहीं,
मैं बुरा नहीं मानूँगी.
तुम्हारे बारे में भी
बुरा नहीं सोचूँगी.
कुछ सवाल हो तो पूछ लेना,
ईत्मेनान से दुबारा समझा दूँगी.
तुम्हे बकवास लगे तो तुम
बेझिझक कह देना,
मैं फिर भी हल्का सा हंस लूँगी.

अच्छा अब बात तो सुनो,
शुक्रिया”,
मेरे यतीम ख्वाबों को सुन
उनकी झूटी ही सही
तारीफ करने के लिए;
मेरी बेगानी सी बातों पर
तकल्लुफ भरी ही सही
मुस्कान भेजने के लिए;
कुछ वक़्त के लिए ही सही
मुझे झेल लेने के लिए;
मेरी बेतुकी बातों को सुन लेने के लिए;
मेरी ज़िद्द को मान लेने के लिए;
मुझसे अपना छोटा सा डर
बाँट लेने के लिए.
शुक्रिया,
मुझे मुझी को
सौगात में लौटा देने के लिए.
अब, इन सब का मैं
पूरा ख़याल रखूँगी, पक्का.  

Saturday, April 14, 2018

जाने क्यूँ


मैने फिर कुछ कहा तुमसे,
तुमने फिर जवाब नहीं दिया,
हम फिर मिले,
फिर मुस्कुराए,
तुमने फिर रुला दिया.
हम तुम्हें अपनाते रहे,
तुमने भी हमें
थोड़ा सा अपना बना लिया,
पर जब झटक के हमें
दूर किया तुमने,
हमने भी तुम्हे भुला दिया.

जाने क्यूँ फिर भी
आज तुम्हारी याद आई है.
इससे कहो ना के
मेरे पास ना आए,
ना रुलाए, ना सताए,
कहो ना इसे के वो तुम्हारी है,
तुम्हारे पास लौट जाए!

She Talks A Lot


She moaned her way
out of the dark,
with a fledging identity,
and an impeccable strength embarked,
towards an utterly-buttery
swamp driven land of a while,
incessantly guided by Poseidons
ever-grateful heavenly smile.
Surprised, she looked down,
beneath her feet,
a ripple of water
just formed the street.
She pushed through a little,
yes, it was a water pool,
and went down a little deeper,
slowly and steadily some more;
By the corner,
rolled up in a bow,
Just for You, she found a note:
You left Hope here,
in the pool the other day.
She talks a lot.
Shes made the old me jovial again.
She told me about you as well,
about the tiara of memories you carry,
and some dreadful horrific nights too.
I was enjoying the
dearth of all your stories
until I saw you again yesterday,
when you seemed lost without her.
So, Ive put her in a bottle,
thought you need her more than I do,
and am leaving her here,
you can take her back with you.
She startled,
she awoke,
she was out of the pool,
she had hysterically found hope!